सर्दियों के मोसम में प्रवेश करने से पहले बाइक सर्विसिंग जरुर करवाए |
बाइक टायर्स : सर्दियों में बाइक टायर्स जरुर चेक करवना चाहिए और टायर्स को एकदम कंडीशन में रखना बेशक जरुरी है क्यू कि सर्दियों के मोसम में हवा जल्दी जल्दी कम होती है| और अगर ओफ रोडिंग या बर्फीले रस्ते पे जाए तो केक्वल रेकोमेंड टायर्स का ही परियोग करे |
बैटरी का ख्याल : सर्दियों में अपने बाइक कि बैटरी थोड़े दिन दिन में चेक करते रहे उसे आपको पता चलते रहेगा कि बैटरी का पॉवर सफ्लाई अच्छा से कम कर रखा है कि नहीं जिससे कहीं ट्रेवेल करने में परेशानी नहीं होगी |
इंजन का तेल : अगर लम्बे समय तक बाइक चलाने से इंजन ऑइल ख़राब हो जाए या पुराना हो जाए तो ये पतला नहीं रहकर कभी गढ़ा हो जाता है और अन्दर जैम जाता है जिसके करण बाइक को ज्यादा दूर तक नहीं चलाया जा सकता है और इसी कर्ण से भी कभी कभी बाइक चालू नहीं होता है