10 सालों की यदि और नया डिजिटल तोहफा:

साल 2015 में शुरू हुआ  Google Photos आज हर स्मार्टफोन यूजर की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है । चाहे वह छुट्टियों की तस्वीर हो या सदियों के वो खुशियों के पल का वीडियो, बच्चों की मुस्कुराहट या दोस्तो की साथ वाली मस्ती की क्लीप Google Photo ने 10 वर्षों में हमारी याद को ताजा करने का तरीका ही बदल दिया है ।

Google Photo ने 10 सालों में क्या-क्या  बदला।

पिछले 10 वर्षो में Google Photo ने कई बेहतरीन फीचर्स पेश किए उन सभी फीचर्स के बारे में हम आपको एक -एक कर के बताएंगे।

1. अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज

2. फेस रिकग्रिशन और स्मार्ट एल्बम

3. ऑटोमैटिक बैकअप

4. Memories फीचर

5.Cinematic Photos और 3D इफेक्ट्स

6. लॉक्ड फोल्डर और सुरक्षा फीचर

7. Magic Editor

क्या हैं Google का नया AI  Photo Editor :

Google का नया AI Editor ek स्मार्ट ऑटोमेटेड और चलाने वाले के लिए फ्रैंडली टूल है। जिसे खास कर के उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो कि :

  1. जिनको Photo Edit करने नहीं आती हैं।
  2. जिनको जल्दी में  अच्छी फोटो चाहिए रहता है।
  3. जिन्हें सोशल मीडिया में आकर्षक Photo Post करना पसंद करते है।

यह नया AI एडिटर आपको :

ऑब्जेक्ट्स हटाने के इसका मतलब :आपके फोटो में कुछ चीजों के साथ photo click हो गया जो आपको अच्छा नहीं लग रहा उसको हटा सकते है ।

बैकग्राउंड बदलने इसका मतलब आप पीछे की जगह को हटा के अपना पसंदीदा जगह का फ़ोटो को बैकग्राउंड में लगा सकते है।

लाइटिंग एडजस्ट करना : इसमें आप अपना फोटो को लाइट बढ़ा सकते है और हाईलाइट कर सकते है।

और रंगों को सुधारने जैसा काम एक टैप में कर देता है।

नए AI एडिटर के खास फीचर क्या है :

1. Auto fix (स्वचालित सुधार)

अब आपको ब्राइटनेस ,कॉन्ट्रास्ट , सैचुरेशन जैसे शब्दों को समझने की जरूरत नहीं है। AI खुद तय करेगा कि आपकी  तस्वीर में क्या कमी है और उसे खुद AI सुधारने का काम करेगा।

2. Object Removal (बिना जरूरत की चीज हटाएं)

अगर किसी फोटो में कोई अनचाही चीज जैसे भीड़ तारा साइन बोर्ड या कोई अजनबी भी है तो AI उसे पहचान कर गायब कर सकता है वो भी किसी photo में किसी प्रकार का खराबी किए।

3.sky Replacement (आसमान बदलिए)

आपका फोटो में अगर धुंधला या उबाऊ आसमान है तो AI उसे सूर्यास्त,रात के तारों या नीले साफ आसमान से बदल सकता है।

4. Porttrait light & blur

AI  फोटो चेहरे को रोशनी डाल सकता है और बैकग्राउंड ब्लर कर सकता है और DSLR जैसा साफ फोटो दे सकता है। वो भी किसी प्रोफेशनल camra के।

5. Magic Eraser और अपग्रेड वर्जन

यह पिक्चर पहले से मौजूद था लेकिन अब इसमें और अधिक परिशुद्धता और रियल टाइम एडिटिंग शामिल है।

कैसे करें इस्तेमाल?

1. Google Photo ऐप खोले

2. किसी फोटो को चुने

3. Edit बटन पर टाइप करें

4 नया AI Suggetion दिखाई देगा।

5. वहां से एक  क्लिक में सुधार करें।

हर यूजर के लिए आसान :

नया AI एडिटर उन लोगों के लिए भी है जो तकनीकी से  बहुत ज्यादा वास्तविक नहीं है। बच्चों की तस्वीर से लेकर शादी के एल्बम तक हर कोई अपनी  तस्वीर को कुछ सेकंड में इस्टाग्राम में पोस्ट करने के लिए रेडी कर सकता है।

AI Editor और डाटा की सुरक्षा:

गूगल का कहना है कि आया एडिटिंग पूरी तरह से प्राइवेट और सुरक्षित है आपकी फोटो एडिटिंग करने के  लिए हैं।

आपकी फोटो को एडिट करने के लिए AI मॉडल use होता है

आपका  डेटा को कही शेयर नहीं करते ।सभी सुधार डिवाइस या एन्क्रिप्टेड सर्वर पर होता है।

AI Editor का भविष्य और विकास:

Google  Photo ने ये भी कहां है कि आने वाले महीना में यह एडिटर को और भी बेहतरीन बनाया जाएग जिनमें शामिल होंगे।

1. AI Caption Generator: जो आपको फ़ोटो के लिए कैप्शन सजेशन करेगा।

2. AI story maker:  जो आपकी मेमोरीज को एक छोटी वीडियो स्टोरी में बदल देगा।

3. Mood Based Filters: जो आपको। चेहरे के भाव देखकर फ़ोटो को रंगीन या ब्लैक तथा वाइट बना सकेगा।

यादों को सजाएं AI साथ:

Google photos का नया AI एडिटर टेक्नोलॉजी को इतना आसान बना देता है कि हर आम यूजर प्रोफेशनल रिजल्ट प सकता है। यह फीचर फ्री हैं और आसान फोटो को नया जीवन देता है।अब समय आ गया है कि अपनी पुरानी तस्वीरों को नए रंग में देखें और AI की मदद से अपने हर वो खुशियों का पल को बनाए |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a comment